
समाचार सच, रामनगर। यहां मंगलवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व अस्पताल संचालक के बीच व्यवस्थाओं को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। यहां तक की अस्पताल के संचालक ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष यह तक कह डाला कि मैं अपराधी नहीं हूं। संचालक की इस बात से कैबिनेट मंत्री की कुछ देर तक जुबान बंद हो गई। बाद में जब समर्थकों ने मोर्चा संभाला तो बहसबाजी और बढ़ जाती लेकिन इससे पहले ही मौजूद अफसरों ने मामला शांत करवा दिया।


कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सरकारी अस्पताल की लगातार मिल रही अव्यवस्थाओं की शिकायत को लेकर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ मंगलवार को रामनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने संयुक्त अस्पताल में अव्यवस्था और सुविधाओं को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की। साथ ही मंत्री ने संचालक डा0 दीपक गोयल को फटकार भी लगा दी। अस्पताल संचालक डॉ0 दीपक गोयल भी अव्यवस्था और सुविधाओं में कमी के सवाल को नकारते हुए कैबिनेट मंत्री भगत से बहस करने लगें और मंत्री के समक्ष व्यवस्थाएं बेहतर होने की बात कहते हुए अड़ गए। इससे माहौल गरमाने लगा। इस बहसबाजी के दौरान संचालक ने यह कह डाला कि आप जिस माहौल में बात करो उस माहौल में, मैं बात नहीं कर पाऊंगा, मैं कोई अपराधी नहीं हूं। इतना सुनते ही कैबिनेट मंत्री श्री भगत का पारा सातवें आसमान में चढ़ गया और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि तुम अपराधी हो। तुम मुझे बताओगे किस माहौल में बात करनी है। इस दौरान मंत्री से इस प्रकार का व्यवहार करने उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं की भी संचालक से जमकर नोकझोंक हो गई। बाद में मौके की नजाकत को समझते हुए एसडीएम विजय नाथ शुक्ल तथा मौजूद अन्य अफसरों ने मामले को किसी तरह शांत करवा दिया।
इधर इस मामले में पूछने पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भकत ने बताया है कि उनके पास अस्पताल प्रशासन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। मरीजों को रेफर करने की गंभीर शिकायत आ रही थी। उन्होंने मामले को ज्यादा तूल देते हुए कहा है कि उन्होंने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने पर त्वरित कार्रवाई को कहा गया है।
दूसरी ओर इस मामले में डॉ. दीपक गोयल से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने खुद कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उच्चाधिकारी से बात करने को कह दिया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440