गर्मियों में कॉकरोच की समस्या आम हो जाती है, तो अब सिर्फ 5 रूपये की चीज से पायें छुटकारा

खबर शेयर करें

समाचार सच, जानकारी डेस्क। गर्मियों के मौसम में घरों में कॉकरोच की समस्या आम हो जाती है. ये दिखने में भी भद्दे लगते हैं और रात में किचन में आतंक मचाते हैं। ये कई बीमारियों को ट्रांसफर कर सकते हैं। किचन, बाथरूम, ड्रेन और अलमारी जैसे जगहों पर ये तेजी से फैलते हैं और साफ-सफाई के बावजूद पीछा नहीं छोड़ते. लेकिन अगर आप बार-बार कीटनाशक स्प्रे और कॉकरोच मारने वाली महंगी दवाओं से परेशान हो चुके हैं, तो अब सिर्फ 5 रुपए की चीज से छुटकारा पाया जा सकता है।

अगर घर में बार-बार महंगे केमिकल्स या कीटनाशक इस्तेमाल करना संभव नहीं, तो कुछ सस्ते और असरदार घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं. सबसे पहला और सबसे कारगर उपाय है बोरिक पाउडर का इस्तेमाल, जो मेडिकल स्टोर पर 5-10 रुपए में मिल जाता है। यह कॉकरोच को घर से पूरी तरह बाहर कर सकता है. इसकी खासियत यह है कि ये कॉकरोच के शरीर में घुसकर उसे अंदर से खत्म कर देता है.

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले बोरिक पाउडर को किसी कटोरी या पेपर पर छिड़क लें.
  • इसे घर के उन हिस्सों में रखें जहां कॉकरोच अक्सर दिखाई देते हैं, जैसे सिंक के नीचे, फ्रिज के पीछे, किचन स्लैब के किनारे, बाथरूम के कोने, और अलमारी के अंदर।
  • इसे बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
  • हर 2-3 दिन में पाउडर को दोबारा डालते रहें ताकि असर बना रहे।

क्यों असरदार है बोरिक पाउडर?
कॉकरोच जब बोरिक पाउडर के पास आता है, तो उसके पैरों और शरीर पर यह चिपक जाता है। जब वह अपनी सफाई करता है, तो पाउडर उसके पेट में चला जाता है और कुछ ही घंटों में उसे खत्म कर देता है। यही नहीं, जब एक कॉकरोच मरता है तो बाकी कॉकरोच उसे खाते हैं और वह जहर उनके शरीर में भी चला जाता है. इस तरह पूरा झुंड खत्म हो जाता है।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

बोरिक पाउडर को गेहूं के आटे और थोड़ी सी चीनी के साथ मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर घर के कोनों में रखा जा सकता है. इसके अलावा सूखे तेजपत्तों को घर के कोनों में, खासकर किचन और स्टोरेज एरिया में रखें, क्योंकि इसकी महक कॉकरोच को पसंद नहीं होती। ये सभी उपाय 10 से 15 रुपए में आराम से किए जा सकते हैं और बिना किसी के आपके घर को कॉकरोच-मुक्त बना सकते हैं. साथ ही ये घरेलू तरीके बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी ज्यादा सुरक्षित होते हैं।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440