संदिग्ध परिस्थितियों में डाकघर कर्मी की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के वीर भट्टी पोस्ट ऑफिस में तैनात पोस्टमैन की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि अपनी ड्यूटी करके घर आकर सो गये थे, शरीर में हलचल न होने पर परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर मृतक पोस्टमैन के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   २२ फरवरी २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

जानकारी के अनुसार 59 वर्षीय कुंदन सिंह बिष्ट, ज्योलीकोट स्थित ढाका खेत निवासी वीर भट्टी पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर तैनात थे। परिजनों के अनुसार बीते गुरुवार को वह अपनी ड्यूटी कर शाम करीब 3 बजे घर लौटे और सो गए। कुछ समय बाद जब उनकी पत्नी ने उनको उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठे। शरीर में कुछ हलचल न होने पर परिजन घबरा गये और आनन-फानन में उन्हें बेस चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440