समाचार सच, हल्द्वानी। यहां कुमाऊ संभाग कार्यालय में महा जनसंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी नैनीताल लोकसभा के सोशल मीडिया इंफ़्लुस्टर मीट सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नैनीताल ज़िले के सम्मानित जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा एवं कार्यक्रम संयोजक के रूप में संजय पाण्डे रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अपने उद्बोधन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां व जनकल्याणकारी नीतियों को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित करने आदि विषयों पर जानकारी साझा की। महासंपर्क अभियान के कुमाऊं संयोजक पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने सोशल मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर सोशल मीडिया वॉल्टर को संबोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल जी महासंपर्क अभियान के प्रदेश कमेटी के सदस्य दीपक मेहरा, विधायक बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, दीवान सिंह बिष्ट, महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, ज़िला महामंत्री नवीन भट्ट, ज़िला महामंत्री रंजन बर्गली, भुवन भट्ट, संजय पाण्डे, नमों ऐप ज़िला सहसंयोजक विनोद तिवारी, आईटी संयोजक अमित चौधरी, देवेंद्र बिष्ट, गोपाल जोशी, सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले ब्लॉगर और यूट्यूबर व ज़िले के 22मंडलों के सोशल मीडिया संयोजक प्रभारी गण उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

