उत्तराखण्ड में 113 वर्षीय राम भजन माता ने मतदान कर दिया जागरूकता का संदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में मतदान जागरूकता का अनोखा उदाहरण पेश करते हुए 113 वर्षीय संन्यासिन राम भजन माता ने नगर निगम चुनाव में उत्साहपूर्वक मतदान किया। खड़खड़ी स्थित सनातन धर्म विद्यालय के मतदान केंद्र पर गुरुवार को वे अपने शिष्य स्वामी सत्यदेव के साथ व्हीलचेयर पर पहुंचीं और संविधान द्वारा प्रदत्त अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लोकतंत्र के प्रति राम भजन माता की निष्ठा
राम भजन माता ने बताया कि वह कई दशकों से लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में मतदान करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मतदान करना न केवल एक अधिकार है, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

लोगों ने की सराहना
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, मतदान कर्मियों और अन्य मतदाताओं ने राम भजन माता की इस उम्र में भी मतदान के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उनका यह कदम युवाओं और अन्य नागरिकों के लिए प्रेरणादायक बना।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

शिष्य ने दी जानकारी
राम भजन माता के शिष्य स्वामी सत्यदेव ने बताया कि वह गंगा भजन आश्रम, कुंज गली, खड़खड़ी, हरिद्वार में निवास करती हैं। उनका जीवन सादगी और सेवा से परिपूर्ण है, और वे हमेशा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए तत्पर रहती हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440