उत्तराखण्ड में 16 साल की नाबालिग पत्नी से शादी और बच्चा होने पर युवक गया जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। देहरादून जिले के ऋषिकेश में एक युवक को पिता बनने की खुशी के बजाय जेल की सजा का सामना करना पड़ा। युवक पर नाबालिग से शादी और दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार युवक, जो मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है, ने 16 साल की नाबालिग से शादी की थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर ऋषिकेश आ गया, जहां मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहा था। कुछ समय बाद युवक की पत्नी गर्भवती हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर युवक ने पत्नी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः 70 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत निलंबित

अस्पताल में जन्म संबंधी जानकारी दर्ज करने के लिए डॉक्टरों ने युवक और उसकी पत्नी का आधार कार्ड मांगा। जांच में पता चला कि पत्नी नाबालिग है और उसकी उम्र 17 साल है। डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

एसएसआई विनोद कुमार ने बताया, आरोपी को नाबालिग से शादी और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उनके परिजनों के पास हैं।

कानूनी प्रावधान
भारत में शादी के लिए लड़कियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष तय की गई है। इस मामले में नाबालिग से शादी और यौन संबंध बनाना कानून के खिलाफ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440