उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर! बारिश-आंधी-बिजली का येलो अलर्ट, जानें कहां-कहां पड़ेंगे मौसम के तीखे तेवर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की है। देहरादून स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, पर्वतीय जिलों के साथ-साथ कुछ मैदानी इलाकों में भी आज बारिश के तेज़ दौर, आकाशीय बिजली और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

विशेष रूप से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। अन्य जनपदों में भी मौसम का तेवर गरजदार बना रह सकता है।

मैदानी इलाकों में आग उगल रहा सूरज!
राजधानी देहरादून समेत मैदानी जिलों में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। दिनभर आग उगलता सूरज और उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में आपदा का कहरः गंगोत्री हाईवे भूस्खलन से बंद, यमुनोत्री मार्ग 16 दिन से ठप!

तापमान की बात करें तो अधिकतम 35°C और न्यूनतम 19°C के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं पर्वतीय जिलों में सुबह-शाम मौसम सुहावना बना हुआ है, हालांकि दोपहर में तापमान में बढ़ोतरी महसूस की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440