उत्तराखंड में आफत की बारिश! पहाड़ों पर भूस्खलन, नदियों का बढ़ा रौद्र रूप, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में मानसून का कहर दिनों-दिन विकराल होता जा रहा है। पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर भारी भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सड़कों पर मलबा और बोल्डर गिरने से संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। उधर, नदी-नाले उफान पर हैं और कई स्थानों पर जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। वहीं बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ और चमोली में भी भारी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में सनसनी! 20 दिन से लापता बुजुर्ग का शव जंगल में मिला, परिवार में मचा कोहराम

प्रदेशभर में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज झोंकों वाली हवाएं चल सकती हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। यहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में एक-दो दौर भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   चुटकी भर नमक से दूर करें कई रोग! पाएं किसी भी तरह के बुखार, दर्द और नींद की समस्या से मुक्ति

उत्तरकाशी जिले के मोरी बाजार के बीच से गुजरने वाले गदेरे का जलस्तर अचानक बढ़ गया। बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद यह नाला उफान पर आ गया, जिससे स्थानीय व्यापारी और निवासी दहशत में आ गए। हालांकि बारिश थमने के बाद जलस्तर कम हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440