समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड में आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार शाम उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में अचानक बादल फटने जैसी अतिवृष्टि हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ऊंचाई वाले देवलसारी क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश से देखते ही देखते पानी और मलबे का सैलाब गांवों की ओर उमड़ पड़ा। खेतों और सड़कों के साथ-साथ कई घरों में पानी घुस गया। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का संज्ञान लेते ही जिलाधिकारी से फोन पर बात की और प्रभावित क्षेत्र में राहत-बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा करते हुए कहा कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर भेजी गई हैं और प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी तरह की मदद में देरी न हो। सीएम ने ईश्वर से सभी की कुशलता की कामना भी की।
गांववालों के अनुसार तेज गर्जना के साथ अचानक पानी और मलबा बहने लगा, जिससे लोग दहशत में आ गए। हालात को देखते हुए पुलिस बल चौकसी बरत रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है। वहीं, प्रशासन ने कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया है और राहत सामग्री भी तैयार रखी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440