
समाचार सच, हल्द्वानी। एमबी मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के 9वें दिन रविवार को पर्यटन विभाग और युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी डीएन काण्डपाल ने बताया कि उत्तराखंड में 90ः सरकारी विभागों में सुरक्षा की दृष्टि से पीआरडी जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सरस आजीविका मेले में भी पीआरडी जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। विभाग के तहत युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना, वीर चंद्र गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना शामिल हैं।
दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजनाः स्थानीय लोग अपने घरों को होमस्टे के रूप में बदल सकते हैं, जिसमें सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है।
वीर चंद्र गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनाः बेरोजगार युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार देने के लिए शुरू की गई है।
उत्तराखंड पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजनाः इसमें 1 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक निवेश को प्रोत्साहित किया जाता है, जिसमें स्टांप ड्यूटी में छूट और अनुदान का लाभ मिलता है।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और पलायन रोकना था। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, तहसीलदार धारी ललित मोहन तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440