उत्तराखंड में अमानवीय घटना! 7 साल के मासूम छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। जिले के ग्वैफड़ गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गांव के 7 वर्षीय छात्र की स्कूल में बेरहमी से पिटाई की गई। बच्चे के पिता रोज़गार के लिए राजस्थान में रहते हैं। उन्होंने जब बेटे की पिटाई की तस्वीरें देखीं, तो वे दंग रह गए और गांव के व्हाट्सएप ग्रुप पर ये तस्वीरें साझा कर दीं।

तस्वीरें सामने आते ही पूरा गांव स्तब्ध रह गया।
बच्चे की मां का कहना है कि करीब एक माह पहले स्कूल में अध्यापक ने इतनी बुरी तरह पीटा कि तब से बच्चा स्कूल जाने से डरने लगा।

पिता ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा –
“इतना छोटा बच्चा आखिर क्या गुनाह कर सकता है, जो उसके साथ इतनी बेरहमी की गई?”

यह भी पढ़ें -   चमोली त्रासदीः रातों रात तबाह हुए गांव, 12 लापता-सीएम धामी ने दिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू के आदेश

गांववालों ने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों को संस्कार और ज्ञान मिलना चाहिए, दर्द और डर नहीं।

इधर, जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440