
समाचार सच, हल्द्वानी। डिजिटल युग में पेशेवर दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद की हल्द्वानी शाखा ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (स्तर-1) पर तीन दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की।


यह कोर्स सोमवार से शुरू हुआ, जिसमें कुल 60 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को नामांकित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने एआई की उन्नत तकनीकों तथा उनके ऑडिटिंग, डेटा विश्लेषण और व्यावसायिक निर्णयों में उपयोग की जानकारी प्राप्त की।
शाखा प्रबंध समिति ने बताया कि यह कोर्स सीए सदस्यों को तकनीकी रूप से अपडेट रखने के साथ-साथ तेज़ी से बदलती प्रोफेशनल दुनिया में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा। शाखा अध्यक्ष ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभा रहा है, और आने वाले समय में यह और भी जरूरी हो जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में किया गया और शिक्षण के लिए अनुभवी तकनीकी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया। हल्द्वानी शाखा की इस अभिनव पहल को सीए समुदाय से उत्साहजनक प्रतिक्रिया और सराहना मिल रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440