नहाने के दौरान गंगा में डूबा इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी, सर्च ऑपरेशन जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश के पास मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में शुक्रवार, 29 नवंबर को गंगा में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक इंश्योरेंस कंपनी का 27 वर्षीय कर्मचारी आकाश गंगा के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल, आकाश का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। Insurance company employee drowned in Ganga

यह भी पढ़ें -   विज़्डम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि गुड़गांव से आए इंश्योरेंस कंपनी के 50 कर्मचारी तपोवन में एक होटल में ठहरे थे। सुबह करीब 10 कर्मचारी नीम बीच पर गंगा में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान आकाश का पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गया।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में सर्च ऑपरेशन जारी है। गोताखोर गंगा की गहराई में जाकर आकाश को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। घटना की जानकारी आकाश के परिजनों और कंपनी प्रबंधन को दे दी गई है।
चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने कहा कि गंगा के तेज बहाव और ठंडे पानी के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है। पुलिस ने पर्यटकों से गंगा में नहाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440