रीठा साहिब क्षेत्र में 11 किलो चरस के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। रीठा साहिब क्षेत्र में पुलिस ने चरस की बड़ी खेप के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रीठा साहिब थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए चौकी बुड़म क्षेत्र में एक बाइक (संख्या न्ज्ञ04 श्र 4226) को रोका। तलाशी के दौरान बाइक सवार हरियाणा निवासी युवक के पास से चरस बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान साहिल नेहरा (22) पुत्र शमशेर सिंह, निवासी महम, जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं, तस्कर का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, पहाड़ी जिलों में बर्फबारी व हल्की बारिश का अनुमान

पुलिस के अनुसार, तस्करी में संलिप्त हरियाणा के अन्य दो लोग एक अलग वाहन (संख्या भ्त्46 स् 8997) से आगे-आगे रेकी कर रहे थे। पुलिस अब उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल गौलापार हल्द्वानी में महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

देवीधुरा से हुई थी चरस की खरीदारी
पूछताछ में साहिल नेहरा ने बताया कि वे देवीधुरा क्षेत्र से एक स्थानीय युवक से चरस की खेप खरीदकर उसे हरियाणा ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। आरोपी ने बताया कि यह चरस स्थानीय लोगों से सस्ते दामों में खरीद कर, फिर ऊंचे मुनाफे के लिए हरियाणा में बेची जाती थी।

पुलिस ने रीठा साहिब थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 22/2024 के अंतर्गत धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440