समाचार सच, देहरादून। यहां बसंत विहार क्षेत्र में एक आईटीबीपी कर्मचारी की पुत्री ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के वक्त उसके परिजन अपने गांव गये हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी ली।


जानकारी के अनुसार देहरादून के बंसत विहार में आईटीबीपी कर्मचारी अरविंद अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीते दिवस अरविंद अपने परिजनों के साथ अपने गांव गये थे और 24 वर्षीय पुत्री सोनल को घर पर छोड़ गये थे। जब परिजन वापस घर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। उन्होंने देखा की सोनल कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे लटकी हुई है और उसकी मौत हो गयी हैं। परिजनों ने शीघ्र ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। जांच में पता चला है कि सोनल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सोनल काफी दिनों से मानसिक बीमारी से ग्रस्त थी। उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440