यूएई से पकड़ा गया करोड़ों की ठगी का आरोपी जगदीश पुनेठा, पिथौरागढ़ पुलिस लाई भारत

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से फरार चल रहे वांछित आरोपी जगदीश पुनेठा की प्रत्यर्पण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। आरोपी को 13 नवंबर 2025 को भारत लाया गया।

जगदीश पुनेठा के खिलाफ थाना पिथौरागढ़ में एफआईआर संख्या 239/2021 दर्ज है, जिसमें धोखाधड़ी एवं आपराधिक साजिश के गंभीर आरोप शामिल हैं। आरोपित के यूएई भाग जाने के बाद सीबीआई और यूएई अधिकारियों के संयुक्त अभियान में उसे चिन्हित कर हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें -   बाल दिवस पर नेहरू को नमन, स्वराज आश्रम में कांग्रेसजनों ने फूल अर्पित कर मनाई जयंती

उत्तराखंड पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने 6 मई 2025 को इंटरपोल के माध्यम से पुनेठा के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था। इसी कार्रवाई के बाद उसकी लोकेशन ट्रैक होने में मदद मिली। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस की एक स्पेशल टीम उसे भारत लाने के लिए यूएई गई और वहां से उसे नई दिल्ली लेकर लौटी।

यह भी पढ़ें -   एनडीए की ऐतिहासिक जीत- मोदी नेतृत्व में सुशासन की बड़ी विजयः सुरेश भट्ट

इंटरपोल रेड नोटिस वैश्विक स्तर पर जारी किए जाते हैं ताकि विभिन्न देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियां भगोड़ों की खोज और लोकेशन ट्रैक करने में मदद कर सकें। भारत में सीबीआई, नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (एनसीबी) के रूप में इंटरपोल चौनलों के माध्यम से सभी राज्यों की एजेंसियों के साथ समन्वय करती है। हाल के वर्षों में इन्हीं प्रयासों के जरिए 150 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440