जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर दिखाई दे रहा है मोहन मैजिक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्दूचौड़ (अजय उप्रेती)। जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर सत्तारूढ़ दल भाजपा के अलावा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तथा निर्दलीय कुल 3 प्रत्याशियों ने ताल ठोक दी है।
लगभग 22000 मतदाताओं वाली इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से इंदर सिंह बिष्ट कांग्रेस से हिमांशु कबडवाल तथा निर्दलीय रूप में चुनावी समर में उतरे उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन डॉ मोहन बिष्ट शामिल है। चुनाव परिणाम क्या रहेगा इस पर अभी से कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा लेकिन शुरूआती रुझान जो सामने आ रहे हैं। उसके मुताबिक छात्रसंघ नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष डॉ मोहन बिष्ट आम जनमानस के बीच बेहद लोकप्रिय नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी दौरा आज, इन कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

डॉ मोहन बिष्ट के पक्ष में फिलहाल बयार देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने वरिष्ठ नेता इंदर सिंह बिष्ट पर दांव खेला है इंदर सिंह बिष्ट विधायक नवीन दुमका के बेहद करीबी माने जाते हैं। कांग्रेस ने युवा नेता हिमांशु कबडवाल को चुनावी दंगल में उतारा है। तो वही उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष तथा क्षेत्र में बेहद सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती दरों पर सरकार के खिलाफ आक्रोश

डॉ मोहन बिष्ट निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में है। फिलहाल आम जनता की राय चर्चा एवं रुझानों को देखकर यदि कुछ कहा जाए तो मोहन बिष्ट को हर तबके का और हर दल का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। डॉ मोहन बिष्ट जहां पिछले 15 वर्षों की सक्रियता से आम जनता के बीच में मजबूत पकड़ बना चुके हैं। वही उनके प्रति लोगों में सहानुभूति साफ दिखाई दे रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440