जेईई मेंस 2020: शुरू होंगे 2 सितंबर से रजिस्ट्रेशन

खबर शेयर करें

जेईई मेंस 2020 परीक्षा दो पाली में जनवरी और अप्रैल सेशन में आयोजित की जाएगी। जेईई मेंस एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र बी.टेक और बी.आर्च पाठ्यक्रम में आईआईटी, एनआईटी और विभिन्न विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकेंगे।

Ad Ad

जेईई मेंस 2020 आवेदन पत्र
जेईई मेंस 2020 आवेदन पत्र जनवरी माह के लिए 2 से 30 सितम्बर 2019 तक उपलब्ध किये जाएंगे। वहीं अप्रैल सेशन के लिए आवेदन पत्र 7 फरवरी से 7 मार्च 2019 तक उपलब्ध किये जाएंगे। छात्र आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे। छात्र केवल एक आवेदन पत्र ही भरें। एक से अधिक आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा. एनटीए आवेदन पत्र में सुधार सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। छात्र दिए गए समय में आवेदन पत्र में हुई गलती का सुधार भी कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क:
छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क अन्य जाति और पेपर अनुसार इस प्रकार होगा:

छात्र निम्न तरीकों से जेईई मेंस के लिए आवेदन कर सकते है:
-जेईई मेंस की वेबसाइट पर जायें
-आवेदन पत्र भरें
-मोबाइल संख्या और ईमेल आईडी उपलब्ध कराएं
-अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें
-दी गयी सारी प्रविष्टियों को अच्छी तरह भरें
-अब शुल्क भुगतान करें
-आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा
-उस पेज का प्रिंटआउट निकालें और अन्य प्रक्रिया तक संभाल कर रखें

सभी छात्र जेईई मेंस 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले जेईई मेंस 2020 योग्यता को भी जरुर पढ़ें। छात्रों को 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में उतीर्ण होना अनिवार्य होगा।

वहीं छात्र जो 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दे रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेंस 2020 परीक्षा जनवरी सेशन के लिए 6 से 11 जनवरी 2020 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं साल में दूसरी बार होने वाली परीक्षा का आयोजन 3 से 9 अप्रैल के बिच होगा। जेईई मेंस 2020 के लिए कोई भी या अटेम्पट लिमिट नहीं होगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440