भारत के सीमा के पास नेपाल में अनियंत्रित होकर जीप गिरी खाई में, एक मासूम की मौत, 16 घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। भारत के सीमा के पास नेपाल के अछाम जिले से भीषण सड़क हादसा होने की सूचना आ रही है। यहां चौरपाटी नगर पालिका के लुग्रा नाम स्थान पर अनियंत्रित हो एक जीप खाई में गिर गई। इस हादस में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 16 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची नेपाल पुलिस ने सभी घायलों का रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती करावाया।

जानकारी मिली है कि पिथौरागढ़ जनपद के झुलाघाट क्षेत्र से लगा हुआ चौरपाटी है, जो नेपाल सीमा के अन्तर्गत आता है। नेपाल प्रहरी पुलिस के अनुसार चौरपाटी नगर पालिका के पास एक जीव अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक डेढ़ वर्षीय ईशान की मौत हो गई, जबकि जीप में सवार 16 लोग घायल हो गए है। यह सभी नेपाल के रहने वाले है। घायलों में मृतक बच्चे की मां अनिशा खड़का, स्माइन रावल (8), आयुष खड़का (11) की हालत गंभीर बनी हुई है। इन सभी घायलों का बलयपाटा अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर पिथौरागढ़ पुलिस का कहना है कि हादसा नेपाल में हुआ है, जिससे पूरी कार्रवाई नेपाल पुलिस द्वारा की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440