समाचार सच, हल्द्वानी। गजरौला में गत सप्ताह सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में मृतक के पुत्र बिजली विभाग के अवर अभियंता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हल्दूचौड़ के गांव नाथूपुर निवासी बिजली विभाग हल्द्वानी में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय गिरिजेश पंत गत 23 सितंबर की तड़के करीब साढ़े तीन बजे कार से अपनी मां आशा पंत का इलाज करवाने के लिए दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ उनके 73 वर्षीय पिता श्यामदत्त पंथ भी थे। कार आगरा जनपद के बासौनी थाना क्षेत्र के कुंवरखेड़ा गांव निवासी चालक राजू चला रहा था। गजरौला में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में अवर अभियंता की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कार में सवार उसके माता-पिता व चालक घायल हो गए थे। जिसके बाद से ही मृतक अवर अभियंता के पिता श्याम दत्त पंत का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां आज उनकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440