क्षेत्राधिकारी लालकुंआ ने नशीले पदार्थों के प्रति चलाया जन- जागरूकता अभियान, चौपाल के माध्यम से लोगो को किया जागरूक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुंआ। क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता द्वारा लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र अंतर्गत चौपाल लगाकर बिंदुखत्ता क्षेत्र के आम जनमानस को नशीले मादक पदार्थों (स्मैक, अफीम, चरस, गांजा, डोडा, शराब, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू जैसे इत्यादि के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराते हुए इन से दूर रहने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त लोगो को साइबर अपराधों के प्रति जन- जागरूकता, यातायात नियमों के पालन के संबंध में भी जागरूक किया गया।

चौपाल के माध्यम से क्षेत्राधिकारी श्रीमती संगीता ने लोगो को बताया गया कि नशा करने वाले एवम नशे का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों की गोपनीय सूचना जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7519051905 एवं 97192 91929 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित अन्य सभी जानकारियां पुलिस द्वारा पूर्णतः गोपनीय रखने के साथ ही नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही भी की जाती है। इसके अलावा चौपाल में आए लोगो को उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड करवाकर बताया गया कि ऐप के अंतर्गत उत्तराखंड पुलिस द्वारा विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ केवल मोबाइल ऐप के माध्यम से ही ले सकते हैं। उन्होंने स्थानीय महिलाओं को बताया गया कि महिला सुरक्षा हेतु समस्त उत्तराखंड पुलिस प्रतिबद्ध है यदि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उन्हे पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो वह अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कर गौरा शक्ति आइकन पर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं एवं आपातकालीन स्थिति में एसओएस बटन को दबाने पर नजदीकी पुलिस आपकी सहायता हेतु त्वरित रूप से पहुंचेगी।
जन जागरूकता पुलिस चौपाल में क्षेत्राधिकारी लालकुआं के अतिरिक्त चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता लालकुआं श्रीमती गुरविंदर कौर एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440