-प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने बुजुर्गों के प्रति समर्पित रहने को दिया सम्मान
समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन शिव मंदिर कमेटी मंगल पडाव ने श्री गणेश महोत्सव के दौरान श्री आंनद आश्रम (वृद्धाश्रम) की संचालिका श्रीमती कनक चंद को हल्द्वानी रत्न से सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि कमेटी द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव में विगत 5 दिनों से धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। कमेटी ने श्रीमती कनक को उनके गरीब असहाय बेसहारा बुजुर्गों के प्रति समर्पित रहने पर हल्द्वानी रत्न के लिये चुना गया। महोत्सव में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा श्रीमती कनक को शॉल ओढ़ाकर हल्द्वानी रत्न से सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री ठुकराल ने उनके इस कार्य के लिये कनक की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, संरक्षक सुभाष मोगा, रूपेन्द्र नागर, हेमंत कुमार भैय्या, प्रताप सिंह बिष्ट, करूणा पाल, विजय पाल, नंदकिशोर लाला जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, कमल सुखीजा, मुरली मुलानी, मीनू अग्रवाल, अंसिल वर्मा, लखमीचन्द आसवानी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440