काशीपुरः गोरखा रेजिमेंट के सैनिक की कार दुर्घटना में मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में गोरखा रेजिमेंट में तैनात एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना काशीपुर के परमानंदपुर हाईवे पर देर रात हुई, जब एक अनियंत्रित कार एक खड़े डंपर से टकरा गई।

मृतक की पहचान 26 वर्षीय योगेश सिंह बिष्ट के रूप में हुई, जो पिथौरागढ़ का निवासी था। वह अपने तीन दोस्तों योगेश, पीयूष और मनोज के साथ देहरादून से अल्मोड़ा जा रहा था। हादसा तब हुआ जब उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई।

यह भी पढ़ें -   सीपीएस किड्स में क्रिसमस का उल्लास, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों कर जीता सबका दिल

इस भीषण दुर्घटना में सभी चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना समाजसेवी गगन कांबोज को दी, जिन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने योगेश बिष्ट को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -   भीमताल बस हादसाः मृतकों की संख्या हुई 5, छः की हालत नाजुक

आईटीआई पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और बुधवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिया। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया, और वे अस्पताल में भर्ती हुए। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440