समाचार सच, हल्द्वानी। किरौला दंपती के बेटे पूरब अपना जन्मदिन बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति में गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। खास बात ये रही कि जब इन बच्चों के साथ पूरब ने जन्मदिन मनाते हुए केक काटा तो उनकी चेहरों पर चमक दिखाई दी। इस दौरान किरौला दंपती ने पूरब के हाथों से बच्चों को कापी, पैंसिल व चाकलेट भी वितरण किया।
जानकारी के अनुसार बलौट रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट के स्वामी एवं समाज सेवी विकास किरौला व उनकी पत्नी गायत्री किरौला ने नेक कार्य की मिसाल देते हुए अपने बेटे पूरब का जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। किरौला दंपती बताया कि पूर्व में भी अपनी बेटी वानी का भी जन्मदिन बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति में मनाया था। उनका कहना था कि वह अपने बच्चों का जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनाते हैं ताकि समाज में सामजिक व आर्थिक भेदभाव को समाप्त किया जा सके व बच्चों में खुशी के कुछ पल बांट सके। इस दौरान समिति की अध्यक्षा पार्वती किरौला एवं एडवोकेट जीएस किरौला ने अपने सुपौत्र पूरब को उपहार देकर आशीर्वाद दिया। साथ ही बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की टीम ने भी पूरब किरौला को उपहार भेंट किये।
कार्यक्रम के समिति की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती किरौला, उपाध्यक्ष सरिता रानी अग्रवाल, सचिव गीता किरौला, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शाह, कानूनी सलाहकार गंगा सिंह किरौला, मीडिया सलाहकार सुश्री नीरू भल्ला, चन्द्रा चौहान, अजय चौहान, रोहित जोशी, प्रीति बिष्ट, पिंकी भट्ट, ममता देवाल, भावना बिष्ट, रूपा, जसपाल, हर्षित चौहान, याशिका चौहान, आदि मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440