समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी में मेयर पद की मतगणना अभी दूसरे राउंड की पूरी हो चुकी है। इस राउंड में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को 14092 मत मिले है। जबकि भाजपा के गजराज बिष्ट को 13269 मत प्राप्त किए। पहले और दूसरे चक्र के मतों को मिलाकर ललित को 26888 जबकि गजराज को 27201 मत मिले हैं। जिससे पहले राउंड में 1167 का अंतर कम होकर 313 वोटो का हो गया है। यानि ललित 313 मतों से पीछे चल रहे है। यह मुकाबला बेहद करीबी बनता जा रहा है और अगले चरण में परिणाम और दिलचस्प हो सकते है।
मेयर सीट की सूची-
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440