समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के चलते इंटरनेट के जरिए लेन-देन काफी बढ़ा है। लोग शॉपिंग के लिए मार्केट न जाकर ऑनलाइन ही सामान खरीद रहे हैं। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लोग एक दूसरे को पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं। ये सब कोरोना महामारी से पहले भी होता रहा है लेकिन इन दिनों ज्यादात्तर लोग इसी पर निर्भर हैं। ऐसे में साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
ठग लोगों को अलग-अलग ऑफर्स देते हैं और अपने चंगुल में फंसाने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही कई तरीके हैं जिनसे साइबर ठग आपको आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और इसका एहसास आपको तब होता है जब आपके खाते से पैसा चुरा लिया जाता है। ऐसे में आज हम आपको इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी 10 जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप ऐसी किसी भी ठगी से बच सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग करते वक्त ग्राहकों को अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर एंटीवायरस को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। ऐसा करने पर आप वायरस से बच सकेंगे और आपका डाटा चोरी नहीं होगा।
- अक्सर देखा गया है कि लोगों का फोन खो जाने या चोरी हो जाने के बाद वे अपना नंबर बंद करवाने में लेट लतीफी करते हैं ऐसे में जब भी आपका फोन चोरी या गुम हो जाए तो तुरंत अपने ऑपरेटर को कॉल कर अपना नंबर बंद करवा लें।
- फिशिंग से बचना इंटरनेट बैंकिंग के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी है। अक्सर ठगी के मामले फिशिंग के ही होते हैं। दरअसल फिशिंग एक टेक्नीकल टर्म है जिसका मतलब होता है धोखे से ठगी। साइबर ठग इसका बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं। अक्सर ठग फर्जी ऑफर वाला ई-मेल भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।
- अक्सर देखा गया है कि लोग अपने 2. बैंक संबंधित जानकारी गुप्त नहीं रखते। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन्हें साझा कर देते हैं। साइबर ठग इंटरनेट पर ऐसे ही जानकारियों को चुरा लेते हैं। और आपके बैंक खाते में सेंध लगा देते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग के दौरान एक मजबूत पासवर्ड बेहद जरूरी माना जाता है।अक्सर लोग अपना पासवर्ड अपने जन्मदिन या मोबाइल नंबर को ही बना लेते हैं। ऐसा करना बेहद घातक होता है। साइबर ठग आपकी इसी गलती के जरिए आपके खाते से पैसा निकालते हैं। ऐसे में मजबूत पासवर्ड दर्ज करें।
- हमेशा किसी भी वेबसाइट का यूआरएल चेक करें और तभी उसपर विजिट करें। लॉक आइकन पर हमेशा नजर गढ़ाए बैठे। अगर लॉक आइकन वाला यूआरएल दिखे तो ऐसी वेबसाइट पर विजीट करने से बचें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440