समाचार सच, हल्द्वानी। ज्यादातर लोग घूमने के लिए पहले ही रेल टिकट बुक कर लेते हैं। लेकिन जब हम पहले से रेल टिकट बुक नहीं करते हैं तो हमारे लिए मुसीबत हो जाती है। रेल टिकट कंफर्म हुआ या नहीं, वेटिंग कहां तक पहुंची, इसकी जानकारी के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
यात्रियों के लिए कंफर्म रेल टिकट बुक करना एक कठिन कार्य हो सकता है। ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कोर्पाेरेशन प्त्ब्ज्ब् की वेबसाइट से रेल टिकट बुक करने पर लोगों को सीएनएफ विकल्प और विकल्प स्कीम की सुविधा मिलती है। इनके माध्यम से यात्रियों के लिए रेल टिकट कंफर्म करना आसान हो जाता है। आइए जानते हैं इन सुविधाओं के बारे में।
गौरतलब है कि पिछले साल आईआरसीटीसी की वेबसाइट अपग्रेड की गई थी। भारतीय रेलवे की वेबसाइट में आपको सीएनएफ प्रोबेबिलिटी का विकल्प मिलेगा। सीनएफ के जरिए यात्रियों को ये देखने में आसानी होगी कि उनकी टिकट कंफर्म हो पाएगी या नहीं।
भारतीय रेलवे की ओर से विकल्प स्कीम की शुरुआत की गई थी। इसके तहत यात्री पांच ट्रेनों तक का चयन कर सकते हैं। इसके तहत अगर एक ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं हुई तो यात्रियों को अन्य ट्रेन में कंफर्म टिकट दी जाएगी। टिकट कंफर्म हुई है या नहीं, ये ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर होगा। बता दें कि इस योजना के तहत अगर किसी यात्री को ट्रेन में टिकट मिल जाती है तो वह फिर उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकता, जिसकी टिकट उसने पहले बुक कराई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440