एक बार फिर लौट रहा है कोरोना! एशिया में मचाई हलचल, भारत सरकार अलर्ट पर- जानें कितने एक्टिव केस और कैसे बचें

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। साल 2020 में जो जख्म कोरोना ने दिए, वो अभी तक पूरी तरह भरे नहीं हैं, और अब एक बार फिर यह वायरस दुनिया को अपनी चपेट में लेने की कोशिश कर रहा है। एशिया के कई देशों में कोविड-19 की नई लहर ने दस्तक दे दी है। खासतौर पर सिंगापुर और हांगकांग में बीते कुछ हफ्तों में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है।

भारत में हालात अभी नियंत्रण में
इन चिंताजनक अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के बीच भारत में फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 19 मई 2025 तक देश में 257 एक्टिव कोविड केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि संख्या अभी कम है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ी सिटी बसें - सीएम धामी ने दी जनता को सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत!

कोरोना के बढ़ते कदम और स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
पिछले हफ्ते देशभर में 164 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर केस केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से रिपोर्ट हुए हैं। इसके चलते केंद्र सरकार ने कमर कस ली है। डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज के नेतृत्व में हुई एक हाईलेवल मीटिंग में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग, प्ब्डत् और केंद्रीय अस्पतालों के विशेषज्ञों ने कोविड की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया और आगामी रणनीति पर चर्चा की।

अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश
सरकार ने देश के सभी अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और गंभीर श्वसन संक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि समय रहते प्रभावी कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें -   रमा एकादशी 2025: दिवाली से पहले मां लक्ष्मी और विष्णुजी की आराधना का शुभ दिन, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

राज्यों में कहां कितने मामलेः
केरल: 69 केस
महाराष्ट्र: 44 केस
तमिलनाडु: 34 केस

ऐसे करें कोरोना से बचावः
भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें
हाथों की नियमित सफाई करें
सर्दी-खांसी जैसे लक्षण हों तो तुरंत जांच कराएं
बुजुर्ग और बीमार लोग विशेष सतर्कता बरतें
स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस का पालन करें

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440