हल्द्वानी में 30 अक्टूबर को धूमधाम मनाया जायेगा कुमाऊँ दिवस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊँ रेजिमेंट के गौरव सेनानियों द्वारा 30 अक्टूबर को कुमाऊँ दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। रविवार को यहां जगदम्बानगर स्थित उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में आयोजित बैठक में उक्त कुमाऊँ दिवस मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में लीग के नैनीताल के जिलाध्यक्ष मेजर बीएस रौतेला ने बताया कि 27 अक्टूबर को मनाने जाने वाला कुमाऊँ दिवस और इंफेट्री दिवस के रूप मे मनाया जाता है। लेकिन 27 अक्टूबर को भैया दूज होने के कारण ही 30 अक्टूबर को मानना तय हुआ है।

मेजर रौतेला ने समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को मनाने जाने वाले समारोह में कुमाऊँ रेजिमेंट, नागा रेजिमेंट, स्काउट्स, 5 मैकेनाइज्ड इंफेट्री (14 कुमाऊँ), 3 पैरा तथा कुमाऊँ रेजिमेंट से सम्बद्ध सभी रेजिमेंट के गौरव सेनानी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया गया कि इस गौरव मयी दिवस रेजिमेंट की सभी गायराव सेनानी अपने परिवारों के साथ आयेंगे और मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वाेच्च बलिदान करने वाले जावाजों के परिजनों को विशेष आदर और सम्मान के साथ आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सभी ने इस बात पर जोर दिया कि कुमाऊँ दिवस हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे हम सदैव आदर सम्मान के साथ मनायेंगे।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मोटिवेशनल स्पीकर कुलदीप ने गौरव सेनानियों के साथ की रोजगार से संबंधित जानकारियां साझा
बैठक के अंत में मोटिवेशनल स्पीकर कुलदीप सिंह अधिकारी ने सभी उपस्थित गौरव सेनानियों को सेवानिवृत्त के के साथ रोजगार से संबंधित विभिन्न जानकारियां साझा करते हुए खास कर होम स्टे के बारे मे बताया। उन्होंने बताया कि होम स्टे संचालित करने से आमदनी तो होंगी ही, साथ ही आपके पहाड़ के पुस्तैनी घर जो वीरान होते जा रहें है उनमें वसासत होंगी और पहाड़ के गाँव वीरान होने से बचेंगे। मेजर रौतेला ने सभी उपस्थित गौरव सेनानियों का धन्यवाद किया और शीघ्र ही दूसरी बैठक के बारे मे बताया।
बैठक में मुख्य रूप से कुमाऊँ दिवस समिति के अध्यक्ष कैप्टन थान सिंह सुयाल, कैप्टन बहादुर सिंह, कैप्टेन हयात सिंह कपकोटी, कैप्टन एम एस राठौड़, कैप्टन बी सी पाठक, कैप्टन के एस रावल, कैप्टन कृपाल सिंह कोरंगा, सूबेदार मेजर के एस कोरंगा, देवेंद्र दफाटी, पुष्कर सिंह सहित अनेक गौरव सेनानी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440