दिवाली पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच अचानक पहुंचे कुमाऊं डीआईजी डॉ. भरणे, बांटी खुशियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी (HALDWANI) में दिवाली (Diwali) के उल्लास में खलल ना पड़े इसके लिए अपने-अपनों की खुशी छोड़कर पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को कुमाऊं डीआईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने खुद मौके पर पहुंच कर मिठाई दी। डॉ0 भरणे ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई दी तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। इस दौरान नगर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी निर्वहन में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में जुटे पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया है।

पुलिसकर्मियों को मिठाई देकर खुशी मनाई
कुमाऊं डीआईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि, हर किसी की इच्छा होती है कि वो त्यौहार अपने परिवार के साथ मिलकर मनाए लेकिन हमारे पुलिसकर्मी आम जनता की खुशी में खलल ना पड़े इसके लिए अपनी खुशी छोड़कर पूरी मुस्तैदी से त्यौहारों के दौरान ड्यूटी करते हैं। उनके मन में कहीं ना कहीं एक कसक जरूर रहती है कि काश हम भी अपने परिवार के साथ ही दिवाली मना पाते। डॉ0 भरणे ने बताया कि कुमाऊं पुलिस प्रमुख होने के नाते उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अपने मातहत पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली मनाने का फैसला किया और महानगर में निकले। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई देकर खुशी मनाई।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

महानगर के मुख्य चौराहो पर खड़े होकर डीआइजी डॉ0 भरणे लिया यातायात का जायजा, कहा-पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें निर्वहन
डीआईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को दीपावली पर्व के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने यातायात पर नियुक्त कर्मियों को मेहनत और लगन के साथ ड्यूटी करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। डीआईजी ने स्वयं शहर के मुख्य चौराहों पर खड़े होकर यातायात का जायजा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। बाजारों में लगे पुलिसकर्मियों से कहा कि वह सतर्कता के साथ ड्यूटी करें तथा आम जनमानस को होने वाली परेशानियों से मुक्त कराएं। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त करते रहें। डीआईजी ने आम जनमानस से भी पुलिस की व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440