Kumaon IG listened to people’s problems by setting up Jan Choupal in Tanakpur-Champawat – assured quick redressal
समाचार सच, टनकपुर/चम्पावत। कुमायूं परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक डा0 नीलेश आनन्द भरणे (Inspector General of Police Dr. Nilesh Anand Bharne) ने कोतवाली टनकपुर-चम्पावत में जन चौपाल (Jan Chaupal in Kotwali Tanakpur-Champawat) लगाकर जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
ज्ञात हो कि कुमाऊं IG डा0 नीलेश आनन्द भरणे जनपद चम्पावत भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा (Superintendent of Police Devendra Pincha) के नेतृत्व में कोतवाली टनकपुर चम्पावत में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्णागिरि मेला समिति, व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएशन के पदाधिकारी तथा सम्भ्रान्त व्यक्ति आदि मौजूद रहे।
उक्त चौपाल के दौरान उपस्थित सदस्यों आम जनता द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय के समक्ष विभिन्न समस्याएं, सुझाव रखे गए। जिनमें मुख्यतः भैरव मन्दिर चौकी को स्थाई करने व पूर्णागिरी मेले के दौरान जाम की स्थिति से निपटने हेतु उचित प्लान बनाने व चम्पावत को नशा मुक्त बनाये जाने सम्बन्धी सुझाव-शिकायतें रखी गई। पुलिस महानिरीक्षक डा0 भरणे द्वारा उपरोक्त शिकायत-समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को निर्देशित किया गया तथा जनता को उचित कार्यावाही का आश्वासन दिया गया।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा भैरव मन्दिर चौकी को स्थाई व यातायात व्यवस्था हेतु आधुनिकीकरण चालान युक्त मशीनों से लैस इंटरसेप्टर वाहन को माह मे 20 दिवस टनकपुर, बनबसा, 10 दिवस चम्पावत व लोहाघाट में पूर्णागिरि मेला के दौरान इंटरसेप्टर वाहन टनकपुर मे रहेगी। नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु ANTF टीम का गठन कर छापेमारी की कारवाही की जाएगी, और बेहतर पुलिस व्यवस्था के साथ पूर्णागिरि मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के सम्बंध में आश्वस्त किया। और गणमान्य व्यक्तियों से भविष्य में भी पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440