कुमाऊँ स्तरीय गित्यार खोज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रतिभाओं ने अपनी कला से दर्शकों को किया झूमने पर मजबूर

खबर शेयर करें

-प्रतियोगिता में खटीमा के ललित प्रथम, हल्द्वानी के नीरज चुफाल द्वितीय तथा अल्मोड़ा के विक्की तृतीय

समाचार सच, हल्द्वानी। चांदनी इंटरप्राइजेज की ओर से शहर में आयोजित कुमाऊँ स्तरीय गित्यार खोज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रतिभाओं ने अपनी कला से जहां एक ओर अपनी संस्कृति की छठा बिखेर दी तो वहीं दूसरी ओर दर्शकों को झूमने पर मजबूर भी कर दिया।
यहां नैनीताल मार्ग स्थित मधुबन बैंक्वेट हॉल में गित्यार खोज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में खटीमा के ललित प्रथम स्थान पर रहे, जबकि हल्द्वानी के नीरज चुफाल द्वितीय स्थान पर रहे। साथ ही अल्मोड़ा के विक्की तीसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम सेमीफाइनल मुकाबले में चुने गए 9 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रर्दशन किया। प्रतिभागियों में खटीमा के ललित कुमार ने पहाड़ों ठंडो पाणी, सुणी कती मिठी बाणी…, पिथौरागढ़ के नवीन भट्ट ने पहाड़ों में सेव खानी खुबानी खानी, काफल की दानी…, अल्मोड़ा की काजल भारती ने कि लिखूं अपना हिया का हाल…, अल्मोड़ा पगना गांव के विक्की आर्या ने कोसी का धार में मेरू परू हरे ठाण….सहित अन्य ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को चांदनी इंटरप्राइजेज द्वारा क्रमशः 25, 15 व 10 हजार की धनराशि दी गयी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

इंटरप्राइजेज के निर्माता नवीन टोलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हमारी संस्कृति और धरोहर को संरक्षित करना है। उनका कहना था कि पहाड़ में कई प्रतिभाएं छुपी है, लेकिन उपयुक्त साधन और मंच ना होने की वजह से कई प्रतिभाएं उजागर नहीं हो पाती है जिसके लिए प्रतियोगिता से कुमाऊं में छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनके भविष्य को उजागर करना है। उन्होंने बताया कि विजयी प्रतिभागियों का एक-एक गीत चांदनी इंटरप्राइजेज द्वारा देहरादून स्थित स्टूडियों में फ्री तैयार किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता पवनदीप राजन, लोक गायक हीरा सिंह राणा, त्वीशा भट्ट, मीनाक्षी भट्ट, गणेश जोशी और राहुल अरोड़ा आदि रहे। इस दौरान पवनदीप ने प्यारी जन्म भूमि मेरो… हम उत्तराखंडी छो… के साथ हिंदी सॉन्ग हवाओं में बहेंगे की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें -   विज़्डम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कुमाऊँ की प्रसिद्ध लोकगायक कल्पना चौहान, मीना राणा, प्रहलाद मेहरा, गोविन्द दिगारी, जीतेन्द्र तोमक्याल, खुशी जोशी, बेबी प्रियंका रहे। कार्यक्रम का संचालन जनार्दन उप्रेती ने किया। इस अवसर में जे.एम.एस. आर्ट्स के अनिल सिंह ‘पानू’, नैननाथ पाण्डेय, पुष्कर मेहरा, कैलाश पांडे, मोहन पांडे, चन्द्र प्रकाश, हास्य कलाकार मंगल सिंह चौहान, जीवन दानू आदि कलाकार उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440