कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी, इस तारीख को होंगे मतदान…..

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय से जुड़े नैनीताल व अल्मोड़ा कैंपस के साथ 47 विश्वविद्यालयों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है। इधर अधिसूचना जारी होते ही छात्र समूह अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में जोर-शोर से जुटे गये है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि समस्त विश्वविद्यालयों में एक साथ 5 सितम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरु की जाएगी। 5 तारीख को नामांकन के बाद 6 सितम्बर को नाम वापसी का होगा। तद्पश्चात 7 सितम्बर को छात्रों की आमसभा होने के बाद 9 सितम्बर को छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान होगा। उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल जिले के अमृतपुर गांव में किया खेतों का निरीक्षण

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि छात्र महासंघ चुनाव के लिए लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। छात्र महासंघ चुनाव के लिए 11 को नामांकन और नाम वापसी होगी। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को छात्र महासंघ का मतदान होगा और उसी दिन मतगणना और शाम को विजयी उमीदवारों का शपथ ग्रहण भी होगा।
कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं कि वे लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन छात्र संघ चुनाव में कठोरता से कराएं।

यह भी पढ़ें -   कार से स्टंट कर रहे युवकों पर पुलिस का एक्शन

इधर छात्र संघ चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही विश्वविद्यालय में प्रचार का कार्यक्रम जोर-शोर से शुरु हो गया है। इस बीच कॉलेज में उत्सव का माहौल है और छात्र समूह अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच कॉलेज में उत्सव का माहौल है और छात्र समूह अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में जुटे हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440