लालकुआंः आँचल दुग्ध संघ में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जोश, कुमाऊँनी गीतों और बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं। नैनीताल के लालकुआं स्थित आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रशासनिक परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई।

इसके बाद कुमाऊँनी देशभक्ति गीतों की मधुर धुनों ने माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया। उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें -   28 अगस्त 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति से भरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए सभी का दिल जीत लिया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों में देशप्रेम और गर्व की भावना को और प्रबल किया।

कार्यक्रम के अंत में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों और देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम को यादगार बनाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में स्कूल की बड़ी लापरवाही! बच्चों से भरी बस पलटी, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

इस अवसर पर सामान्य प्रबंधक डॉ. पी.एस. नागपाल, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, उपार्जन प्रभारी सुभाष बाबू, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, कारखाना प्रभारी धर्मेंद्र राणा, लैब प्रभारी रमेश आर्या, अभियंता राजेंद्र दुम्का, स्टोर प्रभारी खलील अहमद, मोहन चंद्र जोशी, रमेश मेहता, कमलेश कुमार, प्रबंधक कमेटी के सदस्य गोविंद मेहता, दीपा रैकवाल, दीपा देवी, गीता ओझा, लाल सिंह बिष्ट सहित कई पदाधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440