समाचार सच, लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा हाल ही में गौशालाओं में आग की घटनाओं से प्रभावित दुग्ध उत्पादकों को कुल ₹28,000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
दुग्ध समिति इन्दानगर द्वितीय की दुग्ध उत्पादक श्रीमती आनन्दी देवी पत्नी खड़क सिंह की गौशाला में अचानक आग लगने से एक भैंस एवं एक पड़िया की मौत हो गई थी। क्षति की भरपाई हेतु दुग्ध संघ की ओर से उन्हें ₹18,000 (अठारह हजार रुपये) का चेक प्रदान किया गया।
इसी प्रकार, दिनांक 01 अगस्त को दुग्ध समिति शास्त्रीनगर द्वितीय की दुग्ध उत्पादक श्रीमती पद्मा देवी पत्नी भगवान सिंह की गौशाला में आग लगने से एक दुधारू गाय की मृत्यु हो गई थी। इस पर संघ द्वारा उन्हें ₹10,000 (दस हजार रुपये) की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
सहायता राशि का वितरण संघ के विन्दुखता क्षेत्र संचालक गोविंद सिंह मेहता ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने हेतु दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नैनीताल दुग्ध संघ के सहायक प्रबंधक (वित्त) उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन एवं विपणन संजय सिंह भाकुनी तथा इन्दानगर द्वितीय दुग्ध समिति के अध्यक्ष महेश चन्द्र भी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440