समाचार सच, हल्द्वानी। नशे की पूर्ति लिए स्मैक लाने वाले तस्कर को 6.9 ग्राम स्मैक के साथ लालकुआँ पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरूद्ध अभियान को सफल बनाने के लिये समस्त थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्रो में प्रभावी चौकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डा0 जगदीश चन्द्र भट्ट, एसपी सिटी हरबन्स सिंह, सीओ लालकुंआ श्रीमती संगीता के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ डीआर वर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम वरि0उ0नि० प्रथम हरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा टीम के साथ थाना लालकुआँ क्षेत्रान्तर्गत चलाया जा रहा था इसी दौरान टीम ने मोटर साइकिल सं0 यूके06बीबी-4002 को रोका, वाहन चला रहे व्यक्ति जयप्रकाश पुत्र मूल चन्द्र कोहली निवासी बंडिया भट्टा वार्ड नं0 4 रेलवे कॉलोनी किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर की चौकिंग की तो उसे पास से 6.09 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये गये 4990 रू० कब्जे से बरामद किये। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे की पूर्ति हेतु स्मैक लेकर लालकुआँ / हल्द्वानी में बेचने आ रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया। पुलिस टीम वरि0उ0नि0 विमल कुमार मिश्रा, कानि0 कमल बिष्ट, आनन्दपुरी, प्रहलाद सिंह शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440