मकान मालिक ने बच्ची के साथ गलत हरकत करने का किया प्रयास, आयोग सख्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में राजधानी दून के पटेलनगर थाना पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि बच्ची के पिता ने तहरीर दी। बताया कि वह थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में किराए पर रहते हैं।

आरोप है कि मकान मालिक ने सोमवार को उनकी बेटी से कपड़े उतारकर छेड़छाड़ करते हुए गलत हरकत करने की कोशिश की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः आज फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों से मैदान तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, रहे सर्तक

वहीं राज्य महिला आयोग ने महिलाओं से दुष्कर्म और छात्रा से छेड़छाड़ के मामलों का स्वतरू संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मंगलवार को जांच अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः आज फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों से मैदान तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, रहे सर्तक

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि बुल्लावाला के एक स्कूल में दसवीं की छात्रा के साथ शिक्षक की ओर से छेड़छाड़, मारपीट करने के बाद जान मारने की धमकी देने का भी आरोप है। इस मामले में निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड से वार्ता कर शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440