समाचार सच, देहरादून। देहरादून के जिला अस्पताल और गांधी शताब्दी अस्पताल में लंबे समय से प्रतीक्षित विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गांधी शताब्दी अस्पताल में पहुंचकर इसका शुभारंभ किया। जिला अस्पताल में एसएनसीयू या निक्कू वार्ड की आवश्यकता को देखते हुए इसे वर्ष 2020 में तैयार करना शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसका उद्घाटन टलता रहा।
कोरोना के बाद 4 साल में खुला निक्कू वार्ड
कोरोना संक्रमण के दौरान एसएनसीयू का उद्घाटन नहीं हो सका था, लेकिन अब चार साल बाद इसे जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। इस निक्कू वार्ड के शुभारंभ से पहले ही बाल रोग विशेषज्ञ और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती पूरी कर दी गई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इगास पर्व के मौके पर यह सुविधा देहरादून के निवासियों को समर्पित की गई है, जिससे अब मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज या अन्य अस्पताल में भेजने की जरूरत नहीं होगी।
मरीजों को मिलेगा लाभ, कर्मचारियों को वेतन वृद्धि
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने पिछले महीने इस इकाई की स्थापना के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की थी। स्वास्थ्य विभाग ने इस दौरान बताया था कि एसएनसीयू के नर्सिंग स्टाफ को हर तीन महीने में 5ः वेतन वृद्धि दी जाएगी। साथ ही, बच्चों को लाने-ले जाने के लिए एक डेडिकेटेड वाहन की व्यवस्था भी की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान और प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी दूर करने की योजना
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस निक्कू वार्ड के उद्घाटन में देरी इसलिए हुई क्योंकि बाल रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टाफ और अन्य आवश्यक चिकित्सा स्टाफ की तैनाती में समय लगा। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने निक्कू वार्ड में डॉक्टर्स की कमी के चलते मरीजों को समस्याएं आती हैं। जिला अस्पताल में खुली इस इकाई में अलग से डॉक्टरों और स्टाफ की व्यवस्था की गई है।
मंत्री ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार जल्द ही 288 नए डॉक्टरों की नियुक्ति करने जा रही है, जिससे अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी को दूर किया जा सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440