नेता प्रतिपक्ष ने आत्महत्या करने वाले किसान कश्मीर सिंह के आवास पर जाकर दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें

इंदिरा ने किसानों की कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को बताया जायज

समाचार सच, हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने किसानों की कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को जायज बताया है। साथ ही केंद्र सरकार से इन कानूनों को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। रविवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने यूपी गेट स्थित रामपुर जिले के पसियापुर गांव में जाकर आत्महत्या करने वाले किसान कश्मीर सिंह के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही किसान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस न लेने व किसानों की समस्याओं पर सरकार के उदासीन रवैए से व्यथित होकर किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं। डॉ हृदयेश ने कहा कि किसान आंदोलन में लगातार हो रही किसानों की मृत्यु एवं आत्महत्या के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता शर्मनाक है। अपने सुसाइड नोट में किसान कश्मीर सिंह के आत्महत्या की वजह कृषि कानूनों को सरकार द्वारा वापस न लेना बताने से तराई के किसानों में रोष व्याप्त है। नेता प्रतिपक्ष ने किसानों की कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को जायजा बताया। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की कि वह किसानों की मांगों पर विचार कर तत्काल कृषि कानूनों को निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाए।

यह भी पढ़ें -   शनि का दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440