अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मिला लेखपाल संघ का शिष्टमण्डल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। उत्तराखंड लेखपाल संघ का जनपदीय शिष्टमंडल आज विभिन्न मांगों के संदर्भ में जिलाधिकारी डी0एस0गर्व्याल से हल्द्वानी कैंप ऑफिस में वार्ता की। अप्रैल 2018 में नियुक्त राजस्व उपनिरीक्षक 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने के उपरांत भी स्थायीकरण से वंचित हैं उनका शीघ्र स्थायीकरण किया जाए। मृतक राजस्व उपनिरीक्षक किशोर कुमार की पत्नी श्रीमती पूनम को यथाशीघ्र जिले में चयनित करते हुए प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र अल्मोड़ा भेजा जाए। आय, जाति, स्थाई व हैसियत प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन निस्तारण करने में हो रही व्यवहारिक दिक्कतों के दृष्टिगत, भ्रामक व कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर आवेदन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
वर्ष 2018 में नियुक्त राजस्व निरीक्षकों को एनपीएस का लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है शीघ्र एनपीएस का लाभ दिलाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं।
राजस्व निरीक्षक के 15 वें बैच रूप में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके कार्मिकों को जिले में शीघ्र नियुक्ति प्रदान की जाए। जिलाधिकारी द्वारा सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है।
शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष तारा चन्द्र घिल्डियाल, जिला सचिव आशुतोष चन्द्र, मनोज कुमार, दीपक टम्टा, दीपक नेगी, राहुल आर्या शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440