भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर विद्युत विभाग में धूमधाम, सजी मशीनें और यंत्र

खबर शेयर करें

अधिकारियों व कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर देश की तरक्की के लिए प्रार्थना की

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के श्री कालूसिद्ध मंदिर के निकट स्थित उत्तराखण्ड पावर कार्पाेरेशन उप संस्थान परिसर में बुधवार को विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनायी। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर देश की तरक्की के लिए प्रार्थना की और भण्डारे का आयोजन किया गया।

बुधवार की सुबह विद्युत उप संस्थान पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर पूरे पावर हाउस को झालरों से सजाया गया और विधि विधान से हवन व पूजा अर्चना की तथा यंत्रो व मशीनों की पूजा भी की गयी। तद्पश्चात परिसर में भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें -   पत्रकार पर हमले का मामलाः नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अराजक बिल्डर अजीत चौहान और अनिल चौहान गिरफ्तार, स्टील रॉड बरामद

इस दौरान उप संस्थान अधिकारी मनीष जोशी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर फैक्ट्रियों और कार्यशालाओं में विशेष पूजा होती है। विश्वकर्मा जी के सभी निर्माण सुंदर, टिकाऊ और कलात्मक होते थे। माना जाता है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, अगर उसे पूरी निष्ठा और कुशलता से किया जाए।
अपर अभियन्ता विनोद पाठक एवं अरूण गिरी ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान विश्वकर्मा जयंती फैक्टरियो, कारखानो, कामगार समुहो दारा मशीनों, हथियारों व औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा करते हैं इससे भगवान प्रसन्न होकर उनपर अपनी कृपा रखते हैं मान्यता है कि उनकी कृपा से भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

यह भी पढ़ें -   12 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस मौके पर मुख्य रूप से अवर अभियन्ता मोहम्मद शाकिव, प्रेम जोशी, कमल पाण्डे, गिरीश पनेरू, हेम जोशी, सुखदेव सरकार, अमित, नवीन जोशी, अमित कपिल, आनंद शर्मा, मोहम्मद आजम, पप्पू गुप्ता, गणेश तिवारी, हर्ष बोरा, धमेन्द्र शुक्ला व संजय सहित आदि कर्मचारी व स्टाफ मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440