हल्द्वानी में महाकुंभ स्नान गए बुजुर्ग दंपति के घर में चोरो का धावा, नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी के बालाजी धाम सोसाइटी में चोरों ने एक बुजुर्ग दंपति के घर को निशाना बनाया। चोर घर से करीब दो लाख रुपये नकद और तीन लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। दंपति महाकुंभ स्नान के लिए हरिद्वार गए थे और लौटने पर उन्हें घर का मुख्य गेट खुला और सामान बिखरा हुआ मिला।

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग चंदन सिंह गुसाईं और उनकी पत्नी बसंती देवी घर में ही परचून की दुकान चलाते हैं। 27 जनवरी को वे मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ स्नान के लिए पड़ोसियों के साथ हरिद्वार गए थे। 31 जनवरी को जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला मिला, अलमारी टूटी हुई थी और अंदर रखा सारा कीमती सामान गायब था।

यह भी पढ़ें -   २ फरवरी २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनकी बेटी की शादी के लिए 250 लिफाफों में नकदी रखी थी, जो पूरी तरह गायब थी। इसके अलावा, टूटी हुई गुल्लक भी मौके पर पड़ी थी और अलमारी से करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी हो गए।

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि चोरों को घर के हर कोने की पूरी जानकारी थी। चंदन सिंह ने बताया कि महाकुंभ की भीड़ में चाबी खोने के डर से उन्होंने उसे घर के मुख्य गेट के पास एक गमले में मिट्टी के नीचे छिपा दिया था। लेकिन जब वे लौटे तो गेट का ताला टूटा नहीं था, बल्कि चाबी ही गायब थी। चाबी के बारे में किसी करीबी को ही पता हो सकता है, क्योंकि चोरों ने सीधे उन्हीं जगहों को खंगाला, जहां नकदी और जेवर रखे गए थे। इससे साफ जाहिर होता है कि चोरी की साजिश किसी परिचित ने ही रची थी।

यह भी पढ़ें -   पंतनगर गेस्ट हाउस में पीएचडी छात्रा का गुप्त रूप से वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

बुजुर्ग दंपति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। मौके पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440