देहरादून में ‘महिला सारथी योजना’ की शुरुआत, अब महिला चालक करेंगी महिलाओं की सुरक्षित यात्रा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला सारथी योजना’ की शुरुआत की गई, जिसके तहत अब महिला चालक महिला मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाएंगी। इस योजना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने लॉन्च किया।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बताते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि परिवहन क्षेत्र में महिलाएं अब पीछे नहीं रहेंगी, बल्कि अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगी। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल वाहनों की व्यवस्था चेंबर ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योर इंडिया काउंसिल द्वारा की गई है, और एक सप्ताह तक मुफ्त राइड उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें -   शारदीय नवरात्रि 2025: अखंड ज्योति जलाने के विशेष चमत्कारिक फायदे और नियम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। योजना की सफलता के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा, और प्रशिक्षित महिलाओं को आसान शर्तों पर लोन दिलवाकर वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   चमोली त्रासदीः रातों रात तबाह हुए गांव, 12 लापता-सीएम धामी ने दिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू के आदेश

कार्यक्रम में पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में नाम कमाने वाली पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440