समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अवैध नशा कारोबार में लिप्त तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 18 जनवरी की सायं मंडी बाईपास रोड, हल्द्वानी पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 750 ग्राम अवैध चरस तथा वाहन संख्या यूके06 एबी 2486 (अपाचे) बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों से चरस एकत्र कर अधिक मात्रा होने पर उसे बिक्री के लिए शहर में लाता था। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण गोपाल सिंह पुत्र स्व. किशन सिंह, निवासी ग्राम सुनकिया भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल तारा सिंह, संतोष विष्ट एवं भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



