समाचार सच, ऋषिकेश/देहरादून। कोतवाली ऋषिकेश अंतर्गत गली नंबर 9 बीस बीघा बापू ग्राम में एक व्यक्ति ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को कंट्रोल के माध्यम से सूचना मिली कि गली नंबर 9 बीस बीघा बापू ग्राम में एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा तत्काल आईडीपीएल पुलिस चौकी से पुलिस फोर्स को मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के आदेश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर एक कमरे का दरवाजा बंद है, खिड़की से देखा तो एक व्यक्ति पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने बल प्रयोग कर कमरे का दरवाजा खोला, वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए शव को परिजनों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पंखे से नीचे उतारा गया।
पुलिस द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त मृत व्यक्ति का नाम संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय जयंती कुमार निवासी गली नंबर 9 बीस बीघा बापू ग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून उम्र 36 वर्ष है। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के अनुसार मृतक संजय नशे का आदी एवं बेरोजगार था अभी तक अविवाहित था, मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। वह अपने माता पिता के साथ रहता था। परिजनों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में मौके पर शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश ले जाया गया हैद्य मृत्यु संबंधी कारणों की जांच एवं अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440