26 को जिला प्रशासन व सैनिक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होंगे कई कार्यक्रम
समाचार सच, हल्द्वानी। विगत वर्षो की भांति 26 जुलाई को कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन तथा सैनिक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उक्त जानकारी देते हुये सिटी मजिस्टेट श्री प्रत्युष सिह ने बताया है कि 26 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे शहीद स्थल निकट बीयरशिबा स्कूल के सामने शहीद स्मारक पर श्रद्वांजलि अर्पित की जायेगी। इसके उपरान्त 10ः30 बजे से क्वीन्स पब्लिक स्कूल के सभागार में कारगिल शहीदों की वीरांगनाओं, आश्रितों एवं युद्व में दिव्यांग सैनिकों तथा वीरता पदक विजेता सैनिकों को शाल औढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही समारोह मे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440