मनीष अग्रवाल बनें भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पश्चिम के सह संयोजक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के मुखानी-कुसुमखेड़ा ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को व्यापार प्रकोष्ठ का जिला सहसंयोजक (हल्द्वानी पश्चिमी) मनोनीत किया हैं।

इधर मनीष के व्यापार प्रकोष्ठ में सह संयोजक बनने पर व्यापारियों ने खुशी जताई है। व्यापारी वर्ग का मानना है कि उनकी बातों को अब मनीष अग्रवाल द्वारा और भी मजबूती से रखा जा सकेगा। वहीं मनीष अग्रवाल ने भाजपा से मिली इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की बात कही और कहा कि वह व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और उनका निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। मनीष अग्रवाल के पश्चिमी क्षेत्र के व्यापार प्रकोष्ठ में शामिल होने पर हल्द्वानी महानगर पश्चिमी क्षेत्र के व्यापारियों को प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। व्यापारियों ने भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का इसके लिए आभार भी जताया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड: तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को रौंदा, चार की मौत

श्री अग्रवाल के मनोनयन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन अरोड़ा, प्रा.उ.व्या. प्रति. मण्डल ग्रामीण इकाई प्रभारी पवन जोशी, महामंत्री प्रताप जोशी, कोषाध्यक्ष निशांत वर्मा, प्रचार मंत्री भूपेन्द्र जोशी, संगठन मंत्री गोविन्द उपाध्याय, पार्षद धीरज पाण्डे, डॉ0 प्रमोद जोशी व कृष्ण गोपाल अग्रवाल सहित क्षेत्र के दर्जनों व्यापारियों ने उन्हें बधाई देते हुए व्यापार व जनहित में कार्य करने की आशा व्यक्त की है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440