दहेज में कार नहीं देने पर विवाहिता से की मारपीट और घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दहेज में कार नहीं देने पर दहेज लोभियों ने एक महिला के साथ मारपीट कर दी और घर से भी निकाल दिया है। हल्द्वानी निवासी महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में राजपुरा नईबस्ती निवासी शिवानी पुत्री राधे लाल ने कहा है कि उसका विवाह 14 अप्रैल 2022 को टमट्यूडा भवाली निवासी विनोद बाल्मिकी पुत्र सुसपाल वाल्मीकि के साथ संपन्न हुआ। विवाह के समय मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिया। लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश थे और विवाह के बाद से ही कम दहेज लाने का ताना देकर उसका उत्पीड़न करने लगे। पति के अलावा सास मुन्नी देवी, जेठ राहुल वाल्मीकि, ननद रूपा, कोमल, रूबी दहेज में कार की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उसके साथ गाली गजौल और मारपीट की जाने लगी। इस बीच उसे मारपीट कर यह कहकर घर से निकाल दिया गया कि वह दहेज की डिमांड पूरी होने पर ही घर पर कदम रखे। इसके बाद से वह मायके में रहने को विवश है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने दिये 6 नवंबर तक स्थित से अवगत कराने के निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440