मेयर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की धर्मपत्नी भी उतरीं चुनाव प्रचार में, महिलाओं में जगा नया जोश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार ललित जोशी की धर्मपत्नी कविता जोशी ने चुनाव प्रचार को नई दिशा देते हुए आज साकेत और कौशल कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

कविता जोशी ने क्षेत्र की महिलाओं के बीच संवाद स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के विकासवादी दृष्टिकोण और हल्द्वानी के भविष्य के लिए पार्टी के संकल्पों को साझा किया। उनके सहज और प्रभावशाली संवाद ने महिलाओं में उत्साह का संचार किया, जिससे प्रचार अभियान में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

यह भी पढ़ें -   एलोवेरा से न सिर्फ त्वचा और बालों को, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है

जनसंपर्क के दौरान कविता जोशी ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए आपका समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप सभी से निवेदन है कि मतदान के दिन भारी संख्या में बाहर निकलें और सही नेतृत्व का चयन करें।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजुर्ग सब्जी विक्रेता, मौत

कविता जोशी के इस सक्रिय अभियान को महिलाओं का भरपूर समर्थन मिला, जिससे यह साफ हो गया कि चुनाव प्रचार में उनकी भागीदारी कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक माहौल तैयार कर रही है।

महिलाओं ने इस जनसंपर्क अभियान के दौरान अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं को भी साझा किया, जिसका समाधान पार्टी के एजेंडे में शामिल करने का आश्वासन दिया गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440