MBBS student along with her friends thrashed her classmate in Haldwani


समाचार सच, हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी (Government Medical College Haldwani) में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रहे छात्र- छात्रों के बीच मारपीट (fight between students) का मामला सामने आया है। घटना बीते दिन शनिवार की रात की है। मारपीट में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन आज रविवार को अवकाश होने की वजह से कल सोमवार को कमेटी जांच आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घायल छात्र द्वारा किसी तरह की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है
जानकारी के मुताबिक बीते दिन शनिवार की रात को एमबीबीएस की एक छात्रा ब्वॉयज हॉस्टल में घुसी और उसी हॉस्टल में रह रहे दो अन्य छात्रों के साथ मिलकर अपने एक सहपाठी छात्र को जमकर पीट डाला। सूचना पर पहुंचे कालेज के चीफ वार्डन, सहायक वार्डन और गार्डों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया। वहीं घायल छात्र को एसटीएच (STH) में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मारपीट क्यों हुई इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
इधर कॉलेज प्राचार्य प्रो0 अरुण जोशी कहना है कि मारपीट मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा आज रविवार होने की वजह से कॉलेज बंद है, सोमवार को जांच कमेटी द्वारा पूरे मामले की जांच करवायी जायेगी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440